मोस्ट वांटेड बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात एक मूलचंद फ्लाईओवर के पास से एक ऐसे अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जिस पर 23 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं और वो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था.

मुन्नार उर्फ खलीफा नाम के इस मोस्ट वांटेड क्रिमिनल से मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने धर दबोचा. यह बदमाश नार्थ इंडिया के टॉप दस में से एक है.

स्पेशल स्टाफ की मानें तो उन्हें एक सूचना मिली थी कि 33 साल का अब्दुल मन्नान उर्फ खलीफा रविवार की देर रात मूलचंद के पास आने वाला है, बस इसी बीच एक ट्रैप लगाया गया और अब्दुल मन्नान उर्फ खलीफा को मेट्रो के पिलर के नीचे पकड़ लिया गया.

मन्नान के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है. मन्नान 2016 में लखनऊ के जैद हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है. 2015 में एक क्राइम के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने IAS संजीव कुमार के साथ मन्नान को गिरफ्तार कर चुकी है.

मन्नान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है. अभी कुछ दिनों पहले ही ओखला मंडी में एक व्यक्ति पर गोली चला दी थी. इस कॉन्ट्रैक्ट किलर पर 24 केस दर्ज हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts