गुजरात में दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज गुजरात में मेगा शो का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर किया.
धरोई बांध से लेकर अंबाजी मंदिर तक पीएम मोदी सड़क के रास्ते गए, इस दौरान कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पीएम अंबाजी मंदिर पहुंच गए हैं, उन्होंने यहां पूजा अर्चना की. आपको बता दें कि स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रोड शो की इजाजत नहीं दी है.पीएम मोदी ने साबरमती से उड़ान भरी. पीएम ने एक चुनाव रैली में घोषणा की, ‘देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने मंगलवार को मेरे रोडशो की योजना बनाई थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी. मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है.’