मुंबई में बीती रात पब में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है. कहा जा रहा है कि पब में आग बुझाने का कोई यंत्र काम नहीं कर रहा था. इस हादसे पर अभी तक की प्रतिक्रियाएं…
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा मैंने इस मुद्दे पर दो बार मुख्यमंत्री से बात की है, घायलों को बेहतर इलाज दिलाने की कोशिश जारी है. ये बहुत बड़ी गलती है कि वहां पर आग से निपटने का कोई इंतजाम नहीं हुआ था. किरीट सोमैया ने जो कहा है चूंकि वे स्थानीय सांसद हैं, इसलिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में ऐसा हादसा बहुत साल बाद हुआ है, यह काफी दुखद है.
मुंबई फायर सर्विस के प्रमुख ने कहा है कि पब में आग बुझाने वाला कोई भी यंत्र काम नहीं कर रहा था. इसके अलावा बीजेपी सांसद किरीट सौमेया ने कहा कि पब अवैध तरीके से बना हुआ था, इस हादसे के लिए बीएमसी जिम्मेदार है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया. राहुल ने मराठी भाषा में ट्वीट किया. राहुल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.