केरल के कन्नूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है. इस हमले में 6 लोग जख्मी हो गए हैं. हमले में जख्मी हुए 2 लोगों की हालत गंभीर हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीपीआईएम पर इस हमले का आरोप लगाया है.
पुलिसस्टेशन से लौट रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने तेज हथियारों के साथ हमला किया.
इससे पहले अक्टूबर महीने में केरल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जनसुरक्षा यात्रा के शुरू होने के एक दिन पहले ही तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए. केरल के नीलेश्वरम शहर में CPM के कार्यकर्ताओं के ऊपर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले करने का आरोप है. केरल में अमित शाह RSS-BJP के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के खिलाफ जनसुरक्षा यात्रा शुरू कर रहे थे.
बता दें कि कासरगोड के बीजेपी जिला सचिव श्रीकांत ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता जनसुरक्षा यात्रा कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के नीलेश्वरम बाजार में पार्टी के झंडा लगाने का काम कर रहे थे. इस बीच सत्ताधारी पार्टी CPM के करीब 20 कार्यकर्ताओं ने आकर हमला कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से मारा पीटा गया है, इनमें तीन पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए