केरल लव जिहाद केस में आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर अपना बयान देगी हदिया

केरल के कथित लव जिहाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हदिया को पेश होना है. अखिला अशोकन से हदिया बनने के मामले में जज के सामने उसका बयान होना है. दिल्ली आने से पहले कोच्ची में हदिया ने कहा था कि उसे किसी ने भी धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर नहीं किया था. वह अपने पति शफीन जहां के पास जाना चाहती है.

सुरक्षाकर्मियों के साथ हदिया और उसके पिता केएम अशोकन दिल्ली पहुंच चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को हदिया के पिता को अपनी बेटी को 27 नवंबर को पेश करने के लिए कहा था. कोर्ट हदिया के पिता की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें वो अपनी बेटी की मुस्लिम युवक से शादी का विरोध करते हुए लव जिहाद बता रहे हैं.

कोर्ट ने पिछली सुनवाई के वक्त कहा था कि इस मामले की सुनवाई से पहले अदालत संबंधित महिला से उसका पक्ष जानना चाहेगी कि क्या उसने अपनी सहमति से धर्म परिवर्तन और निकाह किया था. अशोकन ने कोर्ट से कहा था कि अखिला का पति शफीन कट्टर मानसिकता का है. उसके आतंकवादी संगठन से रिश्ते हैं. उसने लव जिहाद किया है.

उधर, हदिया के पति शाफीन जहां ने कोट्टायम पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी पत्नी हदिया के परिवार वाले और आरएसएस के लोग उसे फिर से हिंदू धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसके लिए हदिया को हिंदू धर्मगुरुओं द्वारा तीन घंटे की काउंसिलिंग भी कराई गई है. हदिया उर्फ अखिला पर केरल की राजनीति काफी गरम है.

आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली अखिला अपने पिता केएम अशोकन की इकलौती बेटी है. 12वीं पास करते ही उसने अगस्त 2010 में तमिलनाडु के सेलम में सिवराज होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. अखिला के बैच में 26 बच्चे थे. सबसे अच्छी दोस्ती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात जसीला अबुबकर से हुई.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts