1 दिसंबर से घर बैठे मोबाइल नंबर-आधार लिंक की सुविधा शुरू होने वाली थी, लेकि‍न हुई नहीं शुरू

भारतीय विश‍िष्ट पहचान प्राध‍िकरण (UIDAI) पिछले महीने से लगातार ट्वीट कर रहा है. इन ट्वीट के मुताबिक 1 दिसंबर से आप अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे आधार से लिंक कर सकते हैं. 1 दिसंबर आ गया है, लेकिन किसी भी टेलिकॉम कंपनी की तरफ से अब तक इस संबंध में कोई पहल होती नहीं दिख रही है. शुक्रवार को यानी 1 दिसंबर को किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर की साइट पर या ऐप में ऐसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है, जिससे कि आम आदमी घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाए.

1 दिसंबर से जो सुविधाएं मिलनी शुरू होनी थीं. उन सुविधाओं के आने को लेकर फिलहाल कहीं भी किसी भी तरह की सुगबुगाहट नहीं है. पिछले डेढ़ से दो महीनों से ग्राहकों को मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार मैसेज भेज रही हैं. उन्हें याद दिलाया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि अगर उन्होंने 6 फरवरी से पहले अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं करवाया, तो उनका नंबर बंद हो सकता है. लेकिन इन मैसेज के बीच किसी भी टेलिकॉम कंपनी ने कोई ऐसा मैसेज नहीं भेजा, जिसमें 1 दिसंबर से इन नई सुविधाओं को लाने की बात कही गई हो.

यूआईडीएआई के मुताबिक 1 दिसंबर से यानी आज से मोबाइल यूजर टेलिकॉम ऑपरेटर  की वेबसाइट पर जाकर घर  बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते हैं, लेक‍िन टेलिकॉम ऑपरेटर की साइट्स पर आधार लिंक करने का संदेश तो जरूर है, ले‍क‍िन इसके लिए उनकी तरफ से जो नई सुविधाएं लाई जानी थीं, वो कहीं नजर नहीं आ रही हैं. न ही इन सुविधाओं के जल्द आने के संबंध में भी कोई बात लिखी गई है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts