लगता है उत्तर कोरिया ने ठान लिया है कि तीसरे विश्व युद्ध की वजह वही बनेगा. 29 नवंबर की सुबह-सुबह मार्शल किम जोंग उन के इशारे पर उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल का परीक्षण कर डाला. इस बार मिसाइल का रुख जापान की तरफ था, लेकिन उसकी पहुंच अमेरिका तक है. उत्तर कोरिया ने जैसे ही मिसाइल दाग़ा जवाब में उसी वक्त दक्षिण कोरिया ने भी एक मिसाल दाग़ दिया. दो-दो मिसाइलों के दागे जाने के बाद ज़ाहिर है, कोरियाई सीमा पर अचानक हलचल तेज हो गई. दक्षिण कोरिया ने अपनी सेना को बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया. जबकि जापान ने भी तुरंत आपात बैठक बुला कर हालात पर नज़र बनाए रखने का फैसला किया है.
उत्तर कोरिया का सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग उन कुछ इसी तरह दुनिया को दहलाना चाहता है. करीब दो महीने की खामोशी के बाद एक बार फिर उसका दिमाग घूमा है. उसने फिर से एक और बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर डाला. जो एक दो हज़ार नहीं बल्कि पूरे 13 हज़ार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. यानी उसके हाल के तमाम परमाणु परीक्षण को देखें तो वो अब अपने तीनो दुश्मनों यानी दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका के हर एक शहर तक पहुंच गया है.