पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर सरकार अगले साल फैसला ले सकती है

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर आग लग गई है. गुरुवार को दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल 69.81 रुपये का मिल रहा है. वहीं, डीजल के लिए आपको 59.47 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है. नये साल में सरकार आपको इनकी बढ़ती कीमतों से निजात दे सकती है.

दरअसल केंद्र सरकार नये साल में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर फैसला ले सकती है. अगर सरकार ऐसा करती है, तो आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 45 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. इसी तरह डीजल भी आपको इतने में मिल सकता है.

व‍ित्त मंत्री अरुण जेटली भी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत शाम‍िल करने का संकेत दे चुके हैं. उन्होंने कहा है कि सभी राज्यों की सह‍मति के बाद इसे जीएसटी के तहत शामिल कर लिया जाएगा. ऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए इन्हें जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश कर चुके हैं.

नये साल में अगर सरकार यह फैसला ले लेती है, तो जीएसटी के दायरे में आने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको सिर्फ 45.45 रुपये चुकाने होंगे. जबकि डीजल के लिए आपको 43 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.  जीएसटी के दायरे में आने के बाद पेट्रोल और डीजल पर ज्यादा से ज्यादा 28 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है. इसे मानक मानकर चलें, तो पेट्रोल-डीजल आपको मौजूदा कीमतों से काफी सस्ता पड़ सकता है

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts