BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2150 अंक बढ़कर 30 हजार के बेहद नज़दीक है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 621 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 8.705 के स्तर पर पहुंच गया है.
Two AN-32 transport aircraft of Indian Air Force airlifted 19 personnel & 3500 kgs of medical equipment of ICMR from Tambaram (Tamil Nadu) to Bhubaneshwar (Odisha) yesterday for the setting up of medical lab & facilities. pic.twitter.com/kMFXMllR9o
— ANI (@ANI) April 7, 2020
नई दिल्ली. अमेरिका के बाद एशियाई बाजारों (Stock Market) में आई जोरदार तेजी के चलते घरेलू शेयर (Indian Stock Market Surge) बाजार दिन की नई ऊंचाई पर पहुंच गए है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2150 अंक बढ़कर 30 हजार के बेहद नज़दीक है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 621 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 8.705 के स्तर पर पहुंच गया है. आज के कारोबार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है. बैंकिंग, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.
एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि दुनियाभर के बाजारों में तेजी लौटी है. इसी का फायदा भारतीय बाजारों को मिला है. इस तेजी में निवेशकों को 6.97 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ.
Sensex rises by 2046.58 points, currently at 29,637.53: Nifty at 8,667.15 pic.twitter.com/vxNzs6cP4w
— ANI (@ANI) April 7, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।