पर्दे के महेंद्र सिंह धोनी यानी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर पूरा खेल जगत दुखी है और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताया है
https://twitter.com/imVkohli/status/1272116678579519488
पर्दे के महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) यानी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) की मौत पर पूरा खेल जगत दुखी है और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के निधन पर शोक जताया है. सुशांत सिंह ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. वह महज 34 साल के थे. सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय टीम के महान कप्तानों में गिने जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी .. द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni The Untold Story) में धोनी (Dhoni) का किरदार निभाया था और सभी ने उनके अभिनय की तारीफ की थी.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने सुशांत के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह काफी युवा और बेहतरीन अभिनेता थे. उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्म को शांति दे. सचिन के सलामी जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, जिंदगी बहुत नाजुक है. हम नहीं जानते कि कौन किस स्थिति से गुजर रहा है. ओम शांति
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं. इसे पचा पाना मुश्किल है. भगवान उनकी आत्म को शांति दे. भगवान उनके परिवार और दोस्तों को मजबूती दे. वहीं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि यह चिंताजनक है, ये कैसे हुआ समझना मुश्किल है. वास्तव में यह परेशान करने वाला है. बहुत ही शानदार अभिनेता. भारत के पुरुष कुश्ती खिलाड़ी बजरंह पुनिया ने लिखा, सुशांत सिंह की दुखद खबर. ओम शांति. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने धोनी और सुशांत की फोटो साझा करते हुए लिखा, सुशांत सिंह राजपूत के इस तरह अचानक चले जाने से स्तब्ध हूं. ऐसी जिंदगी जिसमें इतनी संभावनाएं हों, इस तरह से जाना. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
https://twitter.com/katrinakaif_4/status/1272118887027322880
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, मानसिक स्वास्थ्य बहुत गंभीर मुद्दा है और इस पर जितना ध्यान दिया जाता है, उससे ज्यादा दिए जाने की जरूरत है. संवेदनशील, सौम्य, दयालु होना और जो मुश्किलों से गुजर रहे हैं, उन तक पहुंचना बहुत अहम है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, इतनी दुखी करने वाली खबर, विश्वास नहीं हो रहा. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को संवेदनाएं और प्रार्थना. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह इस खबर पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने लिखा, प्लीज कहिये कि यह ‘फेक’ न्यूज है. सुशांत राजपूत के जाने की खबर पर विश्वास नहीं कर सकता. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. बहुत दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया, विश्वास नहीं कर सकता. इतना युवा और सफल व्यक्ति?? हम सही में नहीं जानते कि व्यक्ति के अंदर क्या चलता है जबकि बाहर से पूरी तरह से अलग ही दिखाई देता है.
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV & in films. His rise in the world of entertainment inspired many & he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family & fans. Om Shanti: PM Modi https://t.co/x9yMb5qwuC pic.twitter.com/tIf1LvG9bB
— ANI (@ANI) June 14, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें