फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने हाल ही में सलमान खान और उनके परिवार पर धमकाने के आरोप लगाए थे। वहीं अब दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया आमिन ने सलमान के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने जिया की मौत मामले में सूरज पंचोली को बचाने के लिए सलमान पर जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
राबिया ने एक वीडियो जारी करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दुख जताया। वीडियो में वे कहती हैं, ‘मेरी संवेदनाएं सुशांत के परिवार के साथ हैं, ये बहुत ही दुखद है, ये कोई मजाक नहीं है। बॉलीवुड को जागना होगा, बॉलीवुड को बदलना होगा। बॉलीवुड को बुलिंग (धमकाना) करना पूरी तरह से बंद करना होगा। मेरी नजर में बुलिंग भी एक तरह से किसी की हत्या करना ही है।’
अधिकारी के पास रोज जाते थे सलमान के फोन
आगे उन्होंने कहा, ‘अभी जो कुछ भी चल रहा है, उसने मुझे साल 2015 की याद दिला दी, जब मैं एक सीबीआई अधिकारी से मिली थी। उसका फोन आया था और उसने मुझसे कहा कि आप आइये हमारे हाथ कुछ पुख्ता सबूत लगे हैं। जब मैं उससे मिलने पहुंची तो उसने मुझसे कहा कि मेरे पास सलमान खान का फोन आया था, उसका फोन हर दिन आता है, वो कहता है कि उसने काफी पैसा निवेश किया है, कृपया सूरज को परेशान मत करो, उससे पूछताछ मत करो और उसे छुओ तक नहीं। तो ऐसे में हम क्या कर सकते हैं मैडम।’
जहरीले व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की
आगे राबिया ने कहा, ‘वो अधिकारी भी काफी परेशान और गुस्से में दिख रहा था। जिसके बाद मैंने इस बात को दिल्ली में सीबीआई के उच्च अधिकारियों के सामने उठाकर उनसे शिकायत भी की थी। अगर ये हालात हैं और सब होता रहेगा, कि आप लोगों पर दबाव डालोगे और धनबल का इस्तेमाल करके मौत की जांच को प्रभावित करोगे तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि आम नागरिक कहां और किसके पास जाएं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि बॉलीवुड में होने वाले इस जहरीले व्यवहार के खिलाफ खड़े होकर आवाज उठाइए और लड़िए।’
We need to tell our stories. We need to show our community, families, leaders and #Bollywood mega stars to stop using their influence of fame power & money for corruption.”#Allivesmatter @expertsabroad @narendramodi @Justicebefound for jiah and #SushantSinghRajput pic.twitter.com/I2YrnGiXL0
— Fight 4 Jiah (@JiahKhanJustice) June 16, 2020
3 जून 2013 को हुई थी जिया की मौत
जिया खान 3 जून 2013 को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकी मिली थीं। उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी। इस मामले में जिया की मां उनकी मौत के लिए उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को जिम्मेदार बताती रही हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें