सुशांत सिंह राजपूत केस में आज का दिन अहम होने वाला है क्योंकि अब CBI का शिकंजा रिया चक्रवर्ती पर कसता जा रहा है। सोमवार को सिद्धार्थ पीठानी, नीरज और केशव से CBI ने 9 घंटे से ज्यादा की पुछताछ की और अब रिया पूरी तरह से CBI के रडार पर है। उम्मीद है कि CBI आज ही रिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है। CBI की चाल और केस के तमाम पहलुओं को देखते हुए सवाल उठने लगे हैं कि क्या रिया जल्द गिरफ्तार होने वाली है।
सुशांत सुसाइड मामले में CBI की टीम सोमवार को भी तेजी के साथ जांच में जुटी रही। सीबीआई की एक टीम जहां मुंबई के अंधेरी में बने वाटर स्टोन रिजॉर्ट पहुंची, तो वहीं दूसरी टीम ने DRDO गेस्ट हाउस में लगातार तीसरे दिन सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पीठानी, केशव और कुक नीरज से करीब 9 घंटे की लंबी पूछताछ की।
सुशांत मामले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम सोमवार को सुबह 10 बजे वाटर स्टोन रिजॉर्ट पहुंची। ये वही जगह है जहां रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह दो महीने रुके थे। यहीं पर स्प्रिचुअल हीलर को भी बुलाया गया था, जिसने 22 और 23 नवंबर को सुशांत सिंह से मीटिंग की थी। आध्यात्मिक हीलर मोहन सदाशिव का दावा है कि रिया ने उन्हें सुशांत से मिलवाया था, और बताया था कि सुशांत डिप्रेशन का मरीज़ है.. अब सीबीआई को ये राज़ जानना है कि होटल के बंद कमरे में सुशांत के साथ इलाज के नाम पर क्या-क्या हुआ था? सिर्फ़ स्पिरिचुअल हीलिंग हुई या उनके साथ कोई साज़िश चल रही थ?
सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पीठानी, केशव और कुक नीरज से करीब 9 घंटे की लंबी पूछताछ के साथ-साथ सीबीआई ने सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सीबीआई की टीम सुशान्त के बैंक अकाउंट में पैसे की जानकारी लेने के लिए टर्नर रीड बांद्रा के कोडक महिंद्रा ब्रांच भी गई। कूपर असप्ताल में सीबीआई की टीम डॉक्टरों से मिली.. जहां विसरा और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की गई। सीबीआई ने सुशांत सिंह के अकाउंटेंट रजत मेवाती से भी पूछताछ की है।
सुशांत की लाइफ में रिया की एंट्री से पहले रजत ही सुशांत के अकाउंट्स संभालते थे। अभी तक की पूछताछ में बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और दीपेश के बयानों में अंतर है। इसलिए CBI इन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। इन तीनों से बार बार पूछताछ की यहीं वजह है कि तीनों के बयान एक दूसरे से मैच नहीं हो रहे हैं।
सीबीआई की तरफ से इन सबसे 13 और 14 जून को लेकर खासतौर पर सवाल पूछे जा रहे हैं ताकि सुशांत की मौत से पहली रात और मौत वाले दिन क्या हुआ था, ये साफ हो सके। सिद्धार्थ पिठानी से खासकर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि वो सुशांत और रिया को कैसे जानता था और 8 जून को जब रिया गईं थी तो इसकी खास वजह क्या थी। इन सबके आपस में मेल न खाते बयान की वजह से शक और भी गहराता जा रहा है। सीबीआई के बढ़ते कदम और केस के तमाम पहलुओं को देखते हुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को आज फिर सीबीआई का बुलावा आ सकता है। दरअसल, सीबीआई रिहा चक्रवर्ती से पूछताछ करने के पहले सुशांत से जुड़े तमाम पहलुओं पर बारीकी से जांच कर लेना चाहती है साथ ही उन सवालों की पूरी लिस्ट तैयार करना चाहती है, जो उससे पूछे जाने हैं।
Maharashtra: A team of Mumbai Police arrives at DRDO guest house in Santacruz, where CBI team investigating the #SushantSinghRajput case, is staying. pic.twitter.com/8o697LBoYy
— ANI (@ANI) August 25, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें