T20 World Cup : भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल (India-England Semifinal) बारिश के चलते रद्द हो गया, जिसके बाद ग्रुप मैच में टॉप पर रही भारतीय टीम (Indian Team) ने फाइनल में जगह बना ली.
सिडनी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने इतिहास रचते हुए पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (Womens T20 World Cup Final) में जगह बना ली है. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच गुरुवार को होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया, जिसके बाद ग्रुप चरण की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने के आधार पर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली.
India reaches finals of ICC Women's T20 World Cup for the first time
Read @ANI Story | https://t.co/vL2V42zr0Z pic.twitter.com/iXTvP8sZaH
— ANI Digital (@ani_digital) March 5, 2020
इससे पहले हुए सात टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Team) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल में पहुंचना था. साल 2018 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में तब इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था. रविवार 8 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. मगर बारिश के चलते दूसरा सेमीफाइनल रद्द होने की भी आशंका है. ऐसा हुआ तो फिर ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली साउथ अफ्रीका और भारत खिताब के लिए आमने-सामने होंगे.
दस-दस ओवरों का भी खेल मुमकिन नहीं हुआ
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाले सेमीफाइनल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे, लेकिन सुबह से ही हो रही बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि आईसीसी के नए नियम के अनुसार नतीजे के लिए कम से कम दस-दस ओवरों का मैच पूरा होना जरूरी था, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश ने इसका भी मौका नहीं दिया. बारिश रुकने की संभावना न देख धीरे-धीरे स्टेडियम में बैठे दर्शकों की संख्या में कमी होने लगी और अंत में मैच अधिकारियों ने भी मैच रद्द करने का फैसला ले लिया.
जानिए फाइनल पर क्या होगा बारिश का असर
महिला टी20 वर्ल्ड का खिताबी मुकाबला रविवार 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा. हालांकि मेलबर्न में भी गुरुवार को बारिश की खबरें हैं, लेकिन ये काफी हल्की बारिश थी और रविवार को आसमान खुला रहने का अनुमान है. राहत की बात ये भी है कि फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर बारिश के चलते रविवार को खेल नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को मैच खेला जाएगा. अगर सोमवार को भी खेल नहीं होता है तो फिर फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
फाइनल तक का सफर– पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से दी मात.
– दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी.
– न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता भारत.
– श्रीलंका को चौथे मैच में सात विकेट से हराया.