India Tour of West Indies: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा तीन वनडे मैच
- शिखर धवन करेंगे कप्तानी
- वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
India Tour of West Indies: भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा खत्म होने के बाद अपने अगले मिशन के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और फिर वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी अब कैरेबियाई चुनौती का सामना करने के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच गए। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल आठ मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। टीम इंडिया यहां सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
भारत के रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है और उनकी जगह शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं रवींद्र जडेजा इस सीरीज में उपकप्तान रहेंगे। वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। वनडे सीरीज के सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे और इसके लिए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन की अगुआई में टीम इंडिया यहां पहुंच चुकी है।
शिखर धवन ने हवाई जहाज से उतरते हुए एक रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया। इसमें उनके साथ कोच राहुल द्रविड़, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और श्रेयर अय्यर मस्ती करते नजर आए।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
https://twitter.com/BCCI/status/1549566146067800064
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें