नई दिल्ली : अभी आपको यही पता है कि बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर के अलावा कुछ और सरकारी सेवाओं में आधार नंबर लिंक करना जरूरी किया गया है. लेकिन अब आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आधार लिंक करना जरूरी होगा. हो सकता है इस बात पर एक बार तो आपको यकीन न हो लेकिन यह है 100 फीसदी सच. जी हां, अब देश में ऑनलाइन सर्विस देने वाली कंपनियां भी अपने ग्राहकों से आधार लिंक करने की अपील करने लगी हैं. इसके तहत ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन ने ग्राहकों से 12 नंबर के यूनीक आइडेंडिटी नंबर (आधार नंबर) की डिटेल वेबसाइअ पर अपलोड करने के लिए कहा है.
डिटेल अपलोड करने के लिए कहा
इसके अलावा कार रेंटल प्लेटफॉर्म जूमकार (zoomcar) भी अपने ग्राहकों से पहचानपत्र के तौर पर आधार कार्ड मांग रही है. कंपनी ने अपने यूजर्स से आधार की डिटेल को वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है. जूमकार ने बिना आधार के बुकिंग लेना बंद कर दिया है. इस नई व्यवस्था को शुरू करने के पीछे अमेजन का मानना है कि आधार नंबर से ग्राहकों के खो जाने वाले सामान को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा.