दिल्ली रेलवे स्टेशन: पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है।बिहार से आया प्रवासी मजदूर-मैं राजस्थान से आ रहा हूं।दो दिन खाना नहीं खाया और टिकट के लिए2000रुपया बचाया। गांव के मुखिया ने बताया था कि दिल्ली से पटना के लिए गाड़ी मिल जाएगी और पटना से सहरसा के लिए बस।

रेल सेवा शुरू,दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भीड़ दिखी।एक मज़दूर(नंदलाल) ने बताया,’मुझे अपने घर (बिहार) जाना है यहां न ही कुछ खाने को मिल रहा न ही टिकट मिल रहा और न ही ऑनलाइन टिकट हो रहा,हम कैसे अपने गांव जाएंगे? यहां पर टिकट देने वाला ही कोई नहीं है”

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप और जारी लॉकडाउन के बीच आज शाम से एसी स्पेशल ट्रेन चलने लगेंगी. आज कुल आठ रूट्स पर ट्रेन चलेंगी. कल शाम 6 बजे से शुरू हुई टिकटों की बुकिंग के बाद से अबतक 54 हजार यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया है और तीस हजार से ज्यादा पीएनआर जेनरेट हुए हैं.

शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलेंगी. इन 30 ट्रेनों में से 15 ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होंगी. तो वहीं 15 दूसरे शहरों से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. हावड़ा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन शाम पांच बजकर पांच मिनट पर शुरू होगी.

इसके अलावा पटना से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन शाम सात बजकर बीस मिनट पर, दिल्ली से डिब्रूगढ़ आने वाली ट्रेन शाम चार बजकर पैतालीस मिनट पर, बेंगलुरू से दिल्ली आने वाली गाड़ी रात साढ़े आठ बजे, दिल्ली से बेंगलुरू के लिए नौ बजकर पंद्रह मिनट पर, दिल्ली से बिलासुपर जाने वाली ट्रेन शाम चार बजे, दिल्ली से मुंबई के लिए चार बजकर पचपन मिनट पर और अहमदाबाद से दिल्ली आने वाली ट्रेन शाम छह बजकर बीस मिनट पर खुलेंगी.

20 मिनट में बिकी हावड़ा-दिल्ली टिकट

हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकट 10 मिनट के भीतर बिक गईं और सभी सीट 20 मिनट में आरक्षित हो गईं. टिकटों की बुकिंग पहले शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण उसमें देरी हुई और फिर शाम 6 बजे टिकटों की बुकिंग शुरू हुई.

हर दिन 100 ‘श्रमिक विशेष’ रेलगाड़ियां चलाएगा रेलवे

रेलवे प्रवासी श्रमिकों को तेजी से उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए अब हर दिन 100 ‘श्रमिक विशेष’ रेलगाड़ियां चलाएगा. सरकार ने बताया कि एक मई से अब तक 513 ऐसी ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिनसे देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे छह लाख से अधिक प्रवासी कामगार अपने गंतव्यों तक पहुंच चुके हैं. सोमवार शाम तक 363 रेलगाड़ियां अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच गई हैं जबकि 105 रेलगाड़ियां रास्ते में थीं.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts