कमला बीते बुधवार को करीब 3 बजे घर से किसी काम के सिलसिले में गई थी। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके पति किशन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कमला का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
- दीपा गिरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी के साथ किया था योग
- कमला की तीन बेटियों में सबसे छोटी है दीपा गिरी
- गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने कमला का शव झील में देखा
नैनीताल की नैनी झील में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले और सड़क की तरफ गए लोगों ने महिला का शव झील में देखा। इसकी सूचना मल्लीताल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त कमला पत्नी किशन गिरी निवासी कृष्णापुर के रूप में हुई है। कमला के पति किशन गिरी हाईकोर्ट महाअधिवक्ता कार्यालय में माली के पद पर कार्यरत हैं। वहीं तीन बेटियों में सबसे छोटी दीपा गिरी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करने के बाद चर्चा में आई थी।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने झील में देखा शव
बताया जा रहा है कमला बीते बुधवार को करीब 3 बजे घर से किसी काम के सिलसिले में गई थी। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके पति किशन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कमला का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इधर बृहस्पतिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने कमला का शव झील में देखा। जिसकी सूचना मल्लीताल पुलिस को दी गई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कई बीमारियों से ग्रसित थी कमला
किशन ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी कई बीमारियों से ग्रसित थी, जिस वजह से वो काफी परेशान रहा करती थी इसलिए उसने इस तरह का कदम उठाया होगा। कल वह बेटियों के साथ बाजार दवा लेने गई थी। बेटियों को तल्लीताल छोड़ने के बाद मल्लीताल गई थी लेकिन नहीं लौटी। रातभर परिजन तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला पाया था। प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि महिला के द्वारा आज सुबह ही झील में कूदकर आत्महत्या की है।
Ludhiana, Punjab | Administration is monitoring #COVID19 continuously; positivity rate less than 0.5% with 135 active cases in the district. We conduct more than 4500 tests every day; no need to panic: Amit Kumar Panchal, Additional Deputy Commissioner (Rural Development) (23.06) pic.twitter.com/GudqGUcDPU
— ANI (@ANI) June 24, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें