लश्कर-ए-तैयबा का ये टॉप कमांडर सुरक्षा बलों ने किया ढेर

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने शनिवार को लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर जाहिद नजीर भट को पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। यह खतरनाक आतंकी जाहिद टाइगर के रूप में भी कुख्यात था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के दादुरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कुल दो आतंकवादी मारे गए। जिसमें से एक आतंकी जाहिर भट निकला। सुरक्षा बलों ने दोपहर को तलाशी अभियान शुरू किया था। 

वहीं सुरक्षा बलों ने एक और मुठभेड़ में पाकिस्तान का ए श्रेणी का जैश आतंकी समीर भाई उर्फ उस्मान को भी मार गिराया। वहीं, दूसरा कुलगाम का स्थानीय तारिक अहमद मीर है। यह दोनों पुलिस अफसर की हत्या और सरपंच पर हमले में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से एक अमेरिकन एम 4 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गईं। सुरक्षा बलों को शुक्रवार रात 12 बजे दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चिंगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना,सीआरपीएफ और पुलिस के विशेष ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया।

तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। इसके बाद कई घंटों तक दोनों तरफ से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। आतंकी रात का फायदा उठाकर फरार न हो जाएं, इसके लिए पहले से ही इलाकें में तेज रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई थी। रात भर दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलाबारी होती रही। जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष जनवरी माह से अब तक 189 आतंकी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं। एक सितंबर से अब तक की बात करें तो 40 दिनों में 20 आतंकी मारे गए हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts