Vodafone Idea और Paytm के जरिए यह नया तरीका पेश किया गया है, ताकि फीचर फोन ग्राहक लॉकडाउन के दौरान बिना घर से बाहर निकले अपना मोबाइल फोन रीचार्ज कर सकें।
Vodafone Idea ने Paytm के साथ साझेदारी करके फीचर फोन यूज़र्स के लिए रीचार्ज का एक नया तरीका पेश किया है, जिसमें न तो यूज़र को रीचार्ज स्टोर पर जाने की जरूरत होगी और न ही इंटरनेट कनेक्शन की। यह नई टेक्नोलॉजी NPCI के पेमेंट सर्विस *99# पर आधारित है, जो कि अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) चैनल पर काम करती है। इसके इस्तेमाल के लिए फीचर फोन यूज़र के पास UPI ID होनी चाहिए, जो कि BHIM UPI के साथ रजिस्ट्रर्ड हो। पेटीएम ने यूपीआई आईडी ग्राहक के लिए भी यूपीआई पिन सेट करने का भी तरीका पेश किया है, जिसके जरिेए वह अपना अकाउंट रीचार्ज करा सकते हैं।
Vodafone Idea और Paytm के जरिए यह नया तरीका पेश किया गया है, ताकि फीचर फोन ग्राहक लॉकडाउन के दौरान बिना घर से बाहर निकले अपना मोबाइल फोन रीचार्ज कर सकें। जिनकी यूपीआई आईडी भीम यूपीआई के साथ रजिस्टर्ड है, उन्हें यूएसएसडी कोड 991*3# डायल करके यह तरीका इस्तेमाल में लाना होगा।
Vodafone Idea यूज़र्स जिनका यूपीआई आईडी भीम यूपीआई से रजिस्टर्ड है, उन्हें यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
1. सबसे पहले USSD code 991*3# टाइप करें।
2. इसके बाद वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर का बैंक अकाउंट जो कि उस मोबाइल नंबर से लिंक है दिखाई देगा।
3. इसके बाद यूज़र को unique Paytm UPI ID एंटर करनी होगी। वोडाफोन ग्राहक (98**.vf@paytm) एंटर करें औप आइडिया ग्राहक (98**.id@paytm) एंटर करें।
4. अब रीचार्ज अमाउंट एंटर करें।
5. ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए UPI पिन डालें।
6. इसके बाद आपका रीचार्ज पूरा हो जाएगा, और यूपीआई रेफरेंस आईडी भी यूज़र के लिए जनरेट हो जाएगी।
Vodafone Idea यूज़र्स जिनकी यूपीआई आईडी भीम यूपीआई के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हे यह स्टेप फॉलो करने चाहिए-
1. सबसे पहले USSD code 99# टाइप करें।
2. इसके बाद वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर को वो सभी बैंक अकाउंट दिखेंगे, जो कि उस मोबाइल नंबर से लिंक है जिनसे USSD code डायल किया गया है।
3. इसके बाद यूज़र को उस बैंक अकाउंट को चुनना होगा, जिसे वह अपने UPI ID के साथ रजिस्टर्ड करना चाहते हैं।
4. बैंक चुनने के बाद यूज़र्स से UPI PIN सेट करने को कहा जाएगा।
5. UPI PIN सेव होने के बाद दोबारा USSD code 9913# डायल करें।
6. इसके बाद वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर का बैंक अकाउंट जो कि उस मोबाइल नंबर से लिंक है दिखाई देगा।
7. इसके बाद यूज़र को unique Paytm UPI ID एंटर करनी होगी। वोडाफोन ग्राहक (98**.vf@paytm) एंटर करें और आइडिया ग्राहक (98**.id@paytm) एंटर करें।
8. अब रीचार्ज अमाउंट एंटर करें।
5. ट्रांसजेक्शन पूरा करने के लिए UPI पिन डालें।
6. इसके बाद आपका रीचार्ज पूरा हो जाएगा, और यूपीआई रेफरेंस आईडी भी यूज़र के लिए जनरेट हो जाएगी।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें