जियोनी के इस स्मार्टफोन की 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर होगी सेल

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते टेक कंपनियों को भारी नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरे करने के लिए कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर रही हैं। कंपनियों का मकसद है किसी तरह से डगमगाए आर्थिक पहिये को पटरी पर लाया जा सके। टेक की बड़ी कंपनियों में गिने जाने जियोनी ने भारत में अपना नया एंट्री लेवन फोन जियोनी मैक्स को लॉन्च कर दिया है। जियोनी ने अपने इस फोन की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये रखी है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 31 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपये रखी है। इतनी कम कीमत होने के भी फोन में 5000mAh की बैटरी, डुअल कैमरे जैसे फीचर दिए गए है।

जियोनी मैक्स में 6.1 Inch का HD +(1560x720Pixels) कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.6 Gigahertz Unisoc SC9863A Processor औरGraphics के लिए IMG8322 GPU मौजूद है। इसमें 2GB RAM व 32INTERNAL STORAGE है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। गौर करने वाली बात ये है कि जियोनी का सस्ता स्मार्टफोन लेटेस्ट Android10 पर चलता है। बता दें कि जियोनी मैक्स में फेस अनलॉक (Face Unlock) और फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) नहीं दिया गया है।

इस फोन के अगर कैमरे की बात करें तो जियोनी मैक्स में LED फ्लैश के साथ 13 Megapixel का प्राइमरी सेंसर के साथ एक डेप्थ सेंसर भी है। फोन में सेल्फी के लिए 5 Megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए जियोनी मैक्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन का खास फीर्च यह है कि ये एंट्री लेवल फोन रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। इसका मतलब होता है कि आप दूसरे फोन को भी इससे चार्ज कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए है। यह समार्टफोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट के साथ आता है। इसमें मनोरंजन के लिए 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts