नई दिल्ली : आपका सेविंग अकाउंट किस बैंक में है. खाते में आपको सेविंग पर कितना इंटरेस्ट रेट मिलता है. क्या यह सब जानकारी आपको है. यदि नहीं तो इस बारे में हम आपको बताते हैं. अमूमन मुख्य धारा के बैंकों की बात करें तो सभी की लगभग एक जैसी ब्याज दरें हैं. देश के सबसे बड़े बैंक की बात करें तो एसबीआई (SBI) सेविंग अकाउंट में आपकी जमा पर 3.5 फीसदी तक का ब्याज देता है. यदि आपकी खाते में जमा राशि एक करोड़ से ज्यादा है तो इस पर 4 फीसदी की ब्याज दर है. इसके अलावा एक साल से ऊपर के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर एसबीआई 6.25 प्रतिशत तक का ब्याज देता है.
यदि आप भी अपनी जमा पर ज्यादा ब्याज (रिटर्न) हासिल करना चाहते हैं तो आप स्माल फाइनेंस बैंकों में अपना पैसा जमा कर सकते हैं. ज्यादा ब्याज देने वालों में फिनकेयर, ईएसएएफ और उत्कर्ष बैंक शामिल हैं. आगे पढ़िए उन बैंकों के बारे में जो 7 फीसदी तक का ब्याज आपकी जमा राशि पर दे रहे हैं.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट रखने पर आपको 1 लाख रुपए तक की राशि पर 6 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलता है. यदि यह राशि 1 लाख रुपए से ज्यादा है तो बैंक की तरफ से आपको 7 प्रतिशत सालाना की दर पर ब्याज दिया जाता है. इस बैंक का पंजीकृत ऑफिस गुजरात में है. इसके अलावा यदि आप एक साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो इस बैंक की तरफ से आपको 8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 8.5 प्रतिशत है. दो साल के लिए एफडी करने पर आपको 9 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.
ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक
ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपए से कम की जमा राशि पर 4 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज देता है. यदि आपकी जमा राशि 1 लाख से 10 लाख रुपए के बीच है तो इस बैंक की ब्याज दर 6.5 प्रतिशत हो जाती है. 10 लाख से ज्यादा की राशि पर ब्याज दर बढ़कर 7 फीसदी हो जाती है. यदि आप एफडी करते हैं तो यह ब्याज दर बढ़कर 9 प्रतिशत तक हो जाती है. सीनियर सिटीजन के लिए बैंक की तरफ से ब्याज दर 9.5 फीसदी है.
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट पर 6 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर देता है. इसके अलावा फिक्सड डिपाजिट पर 8 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर मिलती है. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर बढ़कर 8.5 प्रतिशत तक हो जाती है.