टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं,आज भारत को निशानेबाजी में मेडल मिल सकता है. इसकी जिम्मेदारी आज निशानेबाज मनुभाकर पर रहेगी.
नई दिल्ली: टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं,आज भारत को निशानेबाजी में मेडल मिल सकता है. इसकी जिम्मेदारी आज निशानेबाज मनुभाकर पर रहेगी. इसके साथ-साथ हॉकी, टेबल टेनिस, स्वीमिंग, बैडमिंटन, बॉक्सिंग आदि के भी मुकाबले हैं. इससे पहले शनिवार को भारत ने अपना खाता खोल लिया है. मीराबाई चानू भले ही क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में असफल रही, लेकिन फिर भी चानू भारत को पहला रजत पदक दिलाने में सफल रहीं. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है.
#Badminton: @Pvsindhu1 wins first set against Israel's #KseniaPolikarpova 21-7 in women's singles event at #Tokyo2020 #OlympicGames
#Cheer4India @WeAreTeamIndia @IndiaSports pic.twitter.com/0P1gYoaR5u— DD News (@DDNewslive) July 25, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें