वैश्विक महामारी बनकर दुनियाभर में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत सरकार की ओर से देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद दिल्ली और एनसीआर के शहरों में रहने वाले गरीब, मजदूर और प्रवासी लोगों का पलायन जारी है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने वादा किया है कि दिल्ली में लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी और सभी को खाना मिलेगा, लेकिन फिर भी लोग दिल्ली छोड़कर जल्द से जल्द अपने गांवों और घरों को पहुंचना चाहते हैं। इसके चलते दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के बॉर्डरों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
Help anyone who is hungry and cannot buy food. Delhi Govt is providing free food to all the needy people.
Share widely and help us in fighting hunger.
Updated map with 500+ #DelhiHungerReliefCentreshttps://t.co/2OKT49DSRV
Lunch : 12-3 PM everyday
Dinner: 6-9 PM everyday— AAP (@AamAadmiParty) March 28, 2020
सभी लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के आश्वासन के साथ ही शनिवार को दिल्ली सरकार ने उन सभी स्थानों की गूगल लोकेशन शेयर की है जहां दोनों वक्त भोजन प्रदान किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने आज ट्ववीट कर अपील की है कि जो भी भूखा है और खाना नहीं खरीद सकता है उनकी मदद करो। दिल्ली सरकार सभी जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध करा रही है। भूख से लड़ने में सरकार की मदद करें।
Delhi Deputy CM Manish Sisodia visits Ghazipur near Delhi-UP where people have gathered in huge number to board special buses for their homes in Uttar Pradesh. "We have also provided some DTC buses to transport them. I urge people to stay put where they are". #CoronavirusLockdown https://t.co/GiRAVbWWcI pic.twitter.com/H9Fj0LavcK
— ANI (@ANI) March 28, 2020
गूगल मैप में दर्शाए गए इन स्थानों पर प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे और शाम को 6 से 9 बजे तक सभी लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली-यूपी के पास गाजीपुर का दौरा किया, जहां लोग उत्तर प्रदेश में अपने घरों के लिए विशेष बसों में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने उन्हें परिवहन के लिए कुछ डीटीसी बसें भी प्रदान की हैं। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जहां हैं, वहीं रुकें दिल्ली सरकार उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देगी।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने इन लोगों को ठहराने के लिए गाजीपुर के स्कूलों को रैन बसेरों में बदलना शुरू कर दिया है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों या झोपड़ियों को न छोड़ें। बेघर लोग रैन बसेरों में ठहर सकते हैं। हमारे पास पूरी दिल्ली के लोगों को खिलाने की क्षमता है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।