अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के समर्थन में हजारों लोगों ने वॉशिंगटन में रैलियां कीं। राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने जीत हासिल की है। ट्रंप समर्थक और ट्रंप विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच शनिवार शाम को हिंसा की छिट पुट घटनाएं हुई। डब्ल्यूआरसी-टीवी ने बताया कि चाकू लगने से घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग ने डब्ल्यूआरसी-टीवी को बताया कि 23 लोगों को हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन रैलियों में ट्रंप के अधिकतर समर्थकों ने मास्क नहीं पहना था। ऐसा माना जा रहा है कि बाइडन को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर औपचारिक रूप से निर्वाचित करने के लिए इलेक्ट्रोरल कॉलेज की बैठक से मात्र दो दिन पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए ये रैलियां की जा रही हैं।
कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होगा
ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा, लेकिन उन्होंने हाल में हुए चुनाव में बाइडन से हार स्वीकार नहीं की और चुनाव में ”धोखाधड़ी” के निराधार आरोप लगाए हैं, जिन्हें विभिन्न अदालतों ने खारिज कर दिया है। न्यूयॉर्क के वेस्ट प्वॉइंट में थलसेना-नौसेना के बीच फुटबॉल मैच देखने के लिए जा रहे ट्रंप का मरीन वन हेलीकॉप्टर एक रैली के ऊपर से गुजरा, जिसको देखकर उनके समर्थक उत्साहित हो गए। ट्रंप समर्थकों ने पिछले कुछ सप्ताहों में रैलियां की हैं, लेकिन ट्रंप ने रैलियों को लेकर हैरानी जताते हुए शनिवार सुबह कहा, “वाह, धोखाधड़ी को रोकने के लिए वॉशिंगटन (डी.सी.) में हजारों लोग एकत्र हो रहे हैं। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन मैं उनसे मुलाकात करूंगा।”
ओलंपिया में गोली लगने से एक की मौत
अमेरिका में वॉशिंगटन के ओलंपिया क्षेत्र में रैली के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों तथा विरोधियों की बीच हुई झड़प के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “राजधानी के एक क्षेत्र में गोलीबारी हुई। इस मामले के संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। यह घटना प्रदर्शन के दौरान घटित हुई।” पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा चार सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं। इससे पहले कम से कम 23 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना था। फॉक्स न्यूज चैनल के अनुसार इस घटना में घायल हुए कम से कम आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें दो सुरक्षा अधिकारी हैं।
वॉशिंगटन में 23 प्रदर्शनकारी हिरासत में
अमेरिका के वॉशिंगटन में पुलिस ने कम से कम 23 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। फॉक्स 5 डीसी ने मेयर मुरिएल बॉसेर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया कि कम से कम आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो विधि प्रवर्तन अधिकारी भी शामिल हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और विरोधियों ने शनिवार को वॉशिंगटन में रैलियां निकाली ली थी और इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई थी।
We may be physically apart during these difficult times, but you’re not alone. Take a few minutes today to reach out to friends and family. We’ll get through this, together. pic.twitter.com/VMrXiBQzsH
— Joe Biden (@JoeBiden) December 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें