अंकारा: तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने शनिवार (25 नवंबर) को कहा कि उनके देश को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीरियाई कुर्द लड़ाकों को हथियारों की आपूर्ति नहीं करने के अपने वादे पर कायम रहेंगे.उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा कि ट्रंप से यह उम्मीद करना हमारा स्वाभाविक अधिकार है कि वह अपना वायदा पूरा करेंगे. अंकारा के एक शीर्ष राजनयिक ने शुक्रवार (24 नवंबर) को कहा था कि ट्रंप ने तुर्की से कहा है कि उन्होंने आदेश दिया है कि कुर्द वाईपीजी मीलिशिया को अब हथियारों की आपूर्ति नहीं की जाए. अंकारा वाईपीजी और उसके राजनीतिक संगठन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी को आतंकवादी मानता है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तईप एडरेगन से कहा है कि वह सीरिया के कुर्दिश मिलीशिया को हथियारों की आपूर्ति बंद कर देंगे. तुर्की की सरकार इसे एक आतंकी संगठन मानती है. सीएनएन के अनुसार, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने शुक्रवार (24 नवंबर) को कहा कि इस निर्णय के जरिए, अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस से लड़ रही कुर्दिश मिलीशिया, वाईपीजी को अमेरिका से हथियारों की आपूर्ति बंद हो जाएगी. ट्रंप ने छह महीने पहले तुर्की की सख्त आपत्तियों पर इस योजना को मंजूरी दी थी.
कावुसोग्लू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वाईपीजी को हथियार देने से हमें जो तकलीफ हो रही थी, उससे ट्रंप को एक बार फिर अवगत करवा दिया गया था.” तुर्की के विदेशमंत्री ने बताया कि ट्रंप ने साफ-साफ कहा कि उन्होंने वाईपीजी को हथियार नहीं प्रदान करने का निर्देश दिया है.
ह्वाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ट्रंप ने एडरेगन से कहा, “सीरिया में हमारे साझेदारों को सैन्य सहायता प्रदान की गई थी, लेकिन अब राक्का की लड़ाई पूरी हो चुकी है और वहां हम स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं.” कावुसोग्लू ने कहा कि वाईपीजी को हथियार प्रदान नहीं करने के ट्रंप के वादे का तुर्की स्वागत करता है और इस वादे का व्यावहारिक क्रियान्वयन देखना चाहता है.
गौरतलब है कि सीरिया संकट पर ट्रंप ने एडरेगन के साथ ऐसे समय में बात की है, जब एडरेगन ने इसके पहले सीरिया के भविष्य को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की थी. एडरेगन से ट्रंप की बातचीत का असर आने वाले दिनों में दिखाई दे सकता है.