बीजेपी नेता मेरा ऑनलाइन पीछा कर रहे हैं : रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा के कुछ नेताओं पर सोशल मीडिया पर उनके तथा उनके परिवार की ताकझांक करने और उनके पोस्ट का अपने चुनाव अभियान में ‘‘बैसाखी’’ की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा कथित रूप से अपने ट्विटर पेज पर लगायी गयी उनकी और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी की एक तस्वीर टैग की जिसके साथ सिंह ने लिखा था, ‘‘चीनियों को नौकरी देते हुए.’’ हालांकि तस्वीर मंत्री के सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर नहीं दिखी.

वाड्रा ने अपने पोस्ट के साथ लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मन में मैं और मेरा परिवार छाया हुआ है, वे सोशल मीडिया पर मेरी ताकझांक कर रहे हैं और मेरी तस्वीरें कट/पेस्ट कर ट्वीट कर रहे हैं.’’ उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे अपनी तुलनाओं एवं चुनाव अभियानों के लिए मेरे और मेरे पोस्ट का बैसाखी के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.’’

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की तरफ साफ इशारा करते हुए वाड्रा ने कहा, ‘‘भारत के लोग सही एवं गलत और इस सरकार के तुच्छ तरीकों के बारे में समझ चुके हैं तथा आने वाले कुछ महीनों में यह स्पष्ट हो जाएगा.’’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts