यूएन प्रमुख ने बढ़ते वैश्विक तनाव को लेकर जताई चिंता

अमेरिका द्वारा ईरान के सैन्य कमांडर की हत्या किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था.

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बढ़ते वैश्विक तनाव को लेकर सोमवार को गहरी चिंता जाहिर की और अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव को देखते हुए “अत्यधिक संयम’’ बरतने की अपील की. अमेरिका द्वारा ईरान के सैन्य कमांडर की हत्या किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. गुतारेस ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, “नव वर्ष का आगाज हमारी दुनिया में खलबली के साथ हुआ है.” उन्होंने कहा, “हम खतरनाक वक्त से गुजर रहे हैं. इस सदी में भूराजनीतिक तनाव उच्चतम स्तर पर हैं. और यह अशांति बढ़ती जा रही है.”

इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि ईरान अपने शीर्ष जनरल के मारे जाने का बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमला करता है तो उसके खिलाफ उनका देश अब तक का सबसे भीषण हमला करेगा . उन्होंने ट्वीट किया, “यदि वे फिर से हमला करते हैं तो हम ईरान पर अबतक का सबसे भीषण हमला करेंगे.’’

ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा अगर ईरान बदला लेगा तो अमेरिका अपनी नयी तकनीकों वाले सैन्य उपकरणों का बिना किसी झिझक इस्तेमाल करेगा. ट्रंप ने कहा कि इस बार ईरान पर इतनी कार्रवाई होगी कि वह इसे सहन नहीं कर पाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति की ईरान को एक दिन में यह दूसरी चेतावनी थी. उधर कई देशों ने ईरान और अमेरिका से शांति बरतने को कहा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts