मेरठ की गाज : 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल को सहारनपुर परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. पीएसी सेक्टर मेरठ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार और चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार राय की तैनाती में अदला-बदली कर दी गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने सोमवार देर रात कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत वरिष्ठ अफसरों का ट्रांसफर कर दिया.

कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह को इसी पद पर मेरठ परिक्षेत्र में नई तैनाती दी गई है. उनकी जगह प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल को कानपुर भेजा गया है.

कुंभ मेला प्रयागराज में तैनात रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह को प्रयागराज परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया है. पीएसी मध्य जोन लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश को आगरा परिक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. उनके स्थान पर सहारनपुर के पुलिस महानिरीक्षक शरद सचान को लखनऊ भेजा गया है.

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल को सहारनपुर परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. पीएसी सेक्टर मेरठ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार और चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार राय की तैनाती में अदला-बदली कर दी गई है.

आगरा के पुलिस उपमहानिरीक्षक लव कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं) बनाया गया है. मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार को पीएसी मध्य जोन लखनऊ में इसी पद पर भेजा गया है.

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद में नई तैनाती दी गई है. वहीं, रेलवे (आगरा) के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को सुधीर के स्थान पर मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर तमिलनाडु से आए तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है. साइबर क्राइम शाखा लखनऊ में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को कासगंज का पुलिस कप्तान बनाया गया है. वह अशोक कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें 9 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के सेनानायक पद पर नई तैनाती दी गई है.

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध आईपीएस अफसर डॉक्टर सतीश कुमार को लखनऊ साइबर क्राइम शाखा में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी को छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ में सेनानायक पद पर नई तैनाती दी गई है.

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी को मेरठ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार को 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा का सेनानायक नियुक्त किया गया है.

चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज के सेनानायक बबलू कुमार को आगरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, संत कबीर नगर में पुलिस अधीक्षक रहे आकाश तोमर को बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक पद पर नई तैनाती दी गई है.

अमरोहा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह को संत कबीर नगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts