New Delhi: UP Nagar Nigam Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश में शहरों की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी काबिज हो गई है. बीजेपी ने राज्य के 17 के 17 नगर निगमों में भगवा लहरा दिया है. पार्टी संगठन इसका श्रेय प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम को दे रहा है. सीएम योगी ने सभी नगर निगम सीटों पर जाकर लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील की थी. यहां गौर करने वाली बात यह है कि पहली बार नगर निगम बने शाहजहांपुर में भी बीजेपी का कमल खिला है. यहां से बीजेपी की अर्चना वर्मा महापौर चुनी गई हैं.
पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में वोटिंग हुआ था
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों में अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से मुरादाबाद, कानपुर और बरेली में बीजेपी ने जहां निवर्तमान महापौर को मैदान में उतारा था, वहीं मेरठ में भूतपूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया को टिकट दिया था. इसके साथ अन्य सभी सीटों पर पार्टी ने कार्यकर्ताओं को टिकट दिए थे. इन उम्मीदवारों में से पांच ने दूसरी बार महापौर बनने का गौरव प्राप्त किया है. इनमें मेरठ के हरिकांत अहलूवालिया, कानपुर से प्रमिला पांडेय, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल और बरेली से उमेश गौतम शामिल हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में वोटिंग हुआ था.
Congratulations to the Congress Party for their victory in the Karnataka Assembly polls. My best wishes to them in fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें