मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारों में घूमकर, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली मॉडल रखकर लोगों को चूना लगाने वाले एक बेहद शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठग का नाम अभिषेक शर्मा उर्फ अभिषेक कश्यप है. खुद को पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर और वेडिंग प्लानर बताकर इसने करोड़ों रुपए की ठगी की और फरार हो गया. एक साल बाद यूपी एसटीएफ ने इसे लखनऊ से धर दबोचा.
अभिषेक के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में वेंडिंग प्लानर के तहत 10 लाख रुपए की ठगी का आरोप था. पुलिस ने इसके कब्जे से एक मर्सिडीज बेंज कार भी जब्त की है. पिछले काफी समय से आरोपी अभिषेक देश के तमाम शहरों में वेष बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.
लोगों को ठगने के लिए अभिषेक की एक फिल्मी मॉडस ऑपरेंडी थी. ये खुद को वेंडिग प्लानर बताता था और ग्राहकों से मिलने जाने के लिए मर्सिडीज बेंज में मॉडल जैसी लड़की को लेकर जाता था. बातचीत में तमाम फिल्म कलाकारों, नेताओं और सेलीब्रिटीज के साथ खिंचाए फोटो दिखाकर लोगों को अपने झांसे में लेता था. इसने वेडिंग एमिगोज नाम से कंपनी भी बना रखी था. यह नेट पर वेडिंग प्लानर सर्च करने पर सबसे पहले आती था. लोगों से बात करने के लिए ये इंडोनेशिया के नंबर का इस्तेमाल करता था.
ये इतना शातिर था कि वेष भी बदलता रहता था. खुद को फिल्म प्रोड्यूसर भी बताता था और फिल्मी कलाकारों के साथ खिचाए फोटो दिखाता था. इसने दिया मिर्जा, सोहेल खान जैसे बड़े कालाकरों के साथ फोटो खिंचा रखे थे. साथ ही अपराध करने के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल करता था. फिलाहाल पुलिस को शक है कि इसने करोड़ों रुपए की ठगी की है और इसके गैंग में कई और लोग भी शामिल हैं.