CM केजरीवाल ने PM मोदी से मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद कहा कि दिल्ली की जनता के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार साथ मिल कर काम करे.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बीजेपी और आम आदमी पार्टी में काफी तल्खी देखी जा रही है.

आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने कहा, ”मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी. 1- दिल्ली सरकार की योजना है कि बरसात के दौरान यमुना के पानी को संग्रहित किया जाए. एक सीजन का पानी दिल्ली को पानी आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त है. हमने मदद की अपील की. 2- मैंने मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली की स्कूलों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार साथ मिल कर काम करे. हमने भरोसा दिया कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.

उन्होंने कहा, ”पीएम से निवेदन किया कि यमुना के दोनों तरफ बोरबेल कर छोटे छोटे नहर बनायें जाएं जिससे दिल्ली के लिए पानी जमा किया जा सकता है. हमने पीएम साहब को बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया. पीएम से अनुरोध किया कि कुछ स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक देखने आएं इससे हमलोगों का मनोबल बढ़ेगा.”

By: एबीपी न्यूज़

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts