न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स क्षेत्र इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की इमारत में आग लगने के कारण एक वर्षीय शिशु समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार (28 दिसंबर) शाम 6.51 बजे लगी इस आग के कारण मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. आग लगने से ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर के पास स्थित बेलमोंट इलाके में इमारत भी तबाह हो गए. न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने गुरुवार (28 दिसंबर) देर शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम छुट्टियों के मौसम के बीच यहां एक ऐसी जगह पर हैं जहां यह अकथनीय त्रासदी हुई है. ऐसा समय जब परिवार साथ होते हैं.”
ब्लासियो ने कहा, “ब्रॉन्क्स में आज रात यहां, ऐसे परिवार हैं जो अलग हो गए हैं. यह इस शहर में कम से कम पिछले 25 वर्षों में हुई सबसे भयंकर त्रासदी है. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं और वे अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं.” एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि हादसे में मारे गए शिशु को अपनी मां के बाहों में एक अपार्टमेंट के बाथटब में पाया गया. आग में जलने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी.
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के कमिश्नर डैनियल निग्रो ने कहा कि आग पहली मंजिल पर लगी और तेजी से 25 अपार्टमेंट्स वाली पांच मंजिला इमारत में ऊपर की ओर फैल गई. कमिश्नर ने कहा कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू क्यूमो ने ट्वीट किया, “हम ब्रॉन्क्स में लगी इस भयावह आग पर नजर बनाए हुए हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.” मेयर ने कहा, ‘आशंका है कि हम और कुछ लोगों को खो देंगे.’ उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र एक वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक है. प्रभावित इमारत के लोगों को पास स्थित स्कूल की इमारत में रखा गया है.