ह्यूस्टन. अमेरिका के ह्यूस्टन में शुक्रवार तड़के एक औद्योगिक इमारत में धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि मीलों दूर तक झटका महसूस किया गया। आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा, खिड़कियों के कांच टूट गए। ह्यूस्टन के फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि धमाके में एक युवक घायल हो गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, धमाका शहर के 4500 गेसनर रोड स्थित इमारत में स्थानीय समय के अनुसार 4.30 बजे सुबह में हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है।
एक युवक के घर की छत ही गिर गई
Couldn't get sound to work when posting from my phone. This should work though:#houstonexplosion pic.twitter.com/HXkLBW6cvB
— Joey Charpentier (@BattleNub19) January 24, 2020
सीएनएन से जुड़े केटीआरके टीवी ने बताया कि लोगों ने अपने घरों के नुकसान की शिकायत की। एक युवक ने बताया, ‘‘मेरे घर की छत ही गिर गई। मैंने सोचा कि शायद घर बिजली की वजह से गिरी है, लेकिन फिर मुझे लगा कि कोई तूफान नहीं आया है। किसी को इसकी जानकारी नहीं कि धमाका क्यों हुआ।’’