अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग के लिए महाभियोग का प्रस्ताव अमेरिकी हाउस में 197 के मुकाबले 229 मतों से पास हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप (73) अगले महीने सीनेट में सुनवाई का सामना कर सकते हैं।
The House of Representatives has passed two articles of impeachment against US President President Donald Trump. pic.twitter.com/4CKUtaFRSG
— ANI (@ANI) December 19, 2019
अमेरिका की हाउस ऑफ जुडिशियरी ने ट्वीट कर बताया कि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड के महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग का मामला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप पर महाभियोग के मामले में संसद के निचले सदन हाउस ऑफ
बता दें कि अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव को निचला सदन भी कहा जाता है। अमेरिका के निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में ट्रंप को मुकदमा का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि सीनेट में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन को बहुमत है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी पर निशाना साधा और डेमोक्रेट सांसदों पर अभूतपूर्व तथा असंवैधानिक तरीके से शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए खुद को ‘सत्ता परिवर्तन के अवैध, पक्षपातपूर्ण प्रयासों का शिकार बताया था।
साथ ही ट्रंप ने छह पन्नों के अपने संदेश में लिखा था कि जब मतदाता अगले साल मतदान करेंगे तब डेमोक्रेटों को अपनी कोशिशों पर पछतावा होगा।
प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति ने घंटों तक बहस के बाद पिछले सप्ताह ट्रंप के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दी थी। पहला सत्ता का दुरुपयोग है जिसमें ट्रंप पर यूक्रेन पर 2020 के आम चुनावों में उनके संभावित राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को बदनाम करने के लिए दबाव बनाने का आरोप है। दूसरा आरोप ट्रंप पर महाभियोग मामले में सदन की जांच में सहयोग नहीं करने का है।