संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट से वहां के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका लगा है। कोर्ट ने प्रेसिडेंट ट्रंप समर्थित टेक्सास के मुकदमे को खारिज कर दिया, जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के चार प्रमुख राज्यों में जीत को चुनौती दी गई थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह अपनी हार मानने के लिए तैयार नहीं है। उनके हालिया बयानों से तो यही प्रतीत हो रहा है। हाल ही में ट्रंप ने दावा किया था कि वह चुनाव जीत चुके हैं और पद पर भी बने रहेंगे। ट्रंप चुनाव में मतदान के फर्जीवाड़े समेत धोखाधड़ी के आरोप लगाते आ रहे हैं। हालांकि राज्यों के चुनाव अधिकारियों और मीडिया ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है। बाइडेन 538 में से 306 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं।
बाइडेन के पास राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक 270 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट हैं। अत: चुनाव अधिकारी उन्हें नव निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं। चुनाव परिणामों को अगले हफ्ते आधिकारिक रूप से प्रमाणित किया जाएगा। दूसरी ओर ट्रंप, बाइडेन की जीत को पलटने के अपने कानूनी प्रयासों को भी जारी रखे हुए थे, जिसे सुप्रीम कोर्ट में बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके दावों को खारिज कर दिया है।
Addressing the 93rd Annual Convention of FICCI. https://t.co/tqEWwjimdq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें