कोरोना काल मे पुनःसंस्कार का {Punah Sanskar Global Humanitarian Award} ग्लोबल मानवता का सबसे बड़ा सम्मान आगरा के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी को…
आईडिया टीवी न्यूज: जहा देश दुनिया में कोरोना जैसी भयंकर महामारी से सारी दुनिया जूझ रही है हर जगह कोरोना की दहशत देखने को मिलती ही जाती है….
इस कोरोना की वजह से नजाने कितने लोगों का रोजगार छीन गया लोकडाउन की वजह से कितने गरीब मजदूर दर बदर भटकने को मजबूर हो गए
अचानक आए इस संकट से देश में लाखों लोगों के सामने भूखरी की नोबत आ गई जहा देखो जिधर देखो बेसुद गरीब मजदूर अपने गाँव शहर की और जाने को मजबूर हो गए ऐसे में उन को हजारों किलोमीटर पैदल ही चलने पर मजबूर होना पड़ा और अपने घर पहुचने की जल्दी में लाखों गरीब मजदूर बच्चे महिलाएं पुरुषों को मिलो पैदल चलना पड़ा और रास्तों में भूख से समाना करना पड़ा
जहा एक और लोकडाउन लगा हुआ था वही दूसरी और देश के हर रास्तों पर मजदूर जहा तहां भूखे प्यासे बस चडको मिलो पैदल चल ही रहे है थे
ऐसे भयंकर संकट में कुछ लोग ईश्वर के रूप में मदद करने के लिए आगे आए
जिन में गुरुकाताल गुरुद्वारा आगरा के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने इस संकट में जूझ रहे लाखो मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया
बाबा प्रीतम सिंह जी मार्कदर्शन मे आगरा के कोने कोने में लगंर शुरू करे गए भूखे प्यासे बिलखते लोगो को भोजन दिया गया
बाबा प्रीतम सिंह जी ने पूरे कोरोना काल मे लाखो लोगो को लंगर के द्वारा भोजन करवाया ऐसा अतुलनीय कार्य तो कोई ईश्वर ही कर सकता है…
यह क्रम अभी भी बदस्तूर जारी है..
बाबा प्रीतम सिंह के इस मानवतावादी कार्य के लिए पुनःसंस्कार {Punah Sanskar Global Humanitarian Award} फाउंडेशन और आईडिया टीवी न्यूज का ग्लोबल मानवतावादी सम्मान अवार्ड बाबा प्रीतिम सिंग जी को आगरा में दिया गया यह सम्मान देश विदेश में उन लोगो को दिया जा रहा है जिन्हें कोरोना काल मे मानवता की सबसे बड़ी सेवा कर के मानवता की नई मिसाल पेश की है
पुनःसंस्कार मानवतावादी सम्मान को बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल जी के हाथों से संतो की मोजूदगी बाबा प्रीतम सिंह जी को दिया गया
आईडिया टीवी न्यूज औऱ पुनःसंस्कार फाउंडेशन की सबसे बडी मुहिम चल रही है जिस में कोरोना काल मे पूरे विश्व भर से जिन भी विभूतियों ने मानवता के लिए जो अतुलनीय कार्य किए गए है उन को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि आने वाली पीढ़ी को इन के कार्यो के द्वारा प्रेरणा मिल सके
आईडिया टीवी न्यूज की 60 लोगो की टीम बहुत महनत कर के ऐसे लोगो का नाम सलेक्ट कर रही है जिन्होंने कोरोना काल मे मानवता को जिंदा रखा है
इस क्रम में आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी को उन के द्वारा कोरोना काल मे लाखो लोगो को लंगर के द्वरा भोजन कराया व इस भयंकर कोरोना काल मे उन के गुरुद्वारे के द्वारा लाखो भूखे लोगो को भोजन कराया है इस कार्य के लिए पुनःसंस्कार फाउंडेशन और आईडिया टीवी न्यूज के ग्लोबल मानवतावादी सम्मान {Punah Sanskar Global Humanitarian Award} से समानित किया है यह सम्मान आगरा के लोकप्रिय सांसद एसपी सिंह बघेल जी के द्वरा प्रीतम सिंह को दिया गया
इस मौके पर दिल्ली से आईडिया टीवी न्यूज की टीम एडिटर इन चीफ गौरव तिवारी,पुनःसंस्कार फाउंडेशन की नेशनल प्रसिडेंट विभा शर्मा प्राची जतिन रिया व जितेंद मौजूद रहे..
India’s textiles culture & heritage are one of the unique features of our diverse Nation. While addressing webinar on “Weaving Relations: Textile Traditions”, PM @narendramodi Ji today highlighted rich textiles traditions & its important role in India’s history as well as future. pic.twitter.com/bVBIBn4bdP
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 3, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें