अयोध्या स्थित विवादित राम जन्म भूमि को लेकर सुनवाई आज से

फैजाबाद जिले में अयोध्या स्थित विवादित राम जन्म भूमि को लेकर मंगलवार यानी 5 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने जा रही है. प्रशासन ने सोमवार देर रात सतर्कता के लिए पूरे नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया और भारी संख्या में शहर तैनात पुलिस फोर्स के साथ अयोध्या के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओ और लॉज की सघन तलाशी ली गई.

गौरतलब है 6 दिसंबर को विवादित बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी भी है, जिसको लेकर भी पुलिस और प्रशानस काफी चुस्त है और पूरा अयोध्या हाई एलर्ट पर है. पुलिस किसी भी संदिग्ध दिखने वाली चीजों की सघन तलाशी कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या क्षेत्राधिकारी ने नेतृत्व में पुलिस ने नयाघाट से लेकर टेढ़ी बाजार में चेकिंग अभियान चलाया और वहां चलने वाली सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई और इस बीच रेलवे स्टेशनों पर घूम रहे संदिग्धों पर नज़र रखी गई.

अयोध्या क्षेत्राधिकारी राजकुमार साव ने बताया कि 6 दिसंबर को  बाबरी विध्वंस की तिथि है इसलिए संदिग्ध गाड़ियों और लोगों पर नज़र रखने के लिए शहर को हाई एलर्ट जोन में तब्दील किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts