दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को फिर से सील कर दिया गया है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ पास वालों को ही दिल्ली से गाजियाबाद में एंट्री दी जाएगी। बाकी किसी को भी दिल्ली से गाजियाबाद या गाजियाबाद से दिल्ली जाने की अनुमति नहीं होगी। जरूरी सेवाओं से संबंधित लोगों को आवाजाही में छूट दी गई है।
#WATCH BJP MP Parvesh Verma says "It's an emergency but there's a family,that governed for 50 yrs,which is creating a panic-like situation in country.They're leading people astray&scaring them. So I'd said that those 3 should be kept in quarantine until #CoronavirusPandemic ends" pic.twitter.com/tbXqTPv9XQ
— ANI (@ANI) May 25, 2020
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग जैसे, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, और पैरामेडिकल स्टाफ आदि को पास की जरूरत नहीं होगी। इन्हें सिर्फ अपना परिचय पत्र साथ लेकर चलना होगा। वहीं माल ढुलाई और अन्य इसी तरह के काम से जुड़े लोगों के लिए पास जरूरी होगा। चेकपोस्ट पर पुलिस जांच करेगी और इसके बाद ही जाने की अनुमति मिलेगी। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि एम्बुलेंस बिना किसी रोकटोक के आ-जा सकेगी। वहीं भारत सरकार के काम करने वाले उप सचिव और उसके ऊपर के अधिकारियों को सिर्फ अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। उन्हें पास की जरूरत नहीं होगी।
Delhi-Ghaziabad border to be sealed like it was done during lockdown 2, till further orders: Ghaziabad Dist Admn
Those providing essential services, including media personnel, don't need pass, IDs sufficient. Ambulances and vehicles for essential services will also be allowed. pic.twitter.com/caSGJVuyUk
— ANI UP (@ANINewsUP) May 25, 2020
डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि गाजियाबाद में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी रहते हैं जो दिल्ली सरकार, भारत सरकार और अन्य कार्यालयों में काम करते हैं। ऐसे सरकारी कर्मचारियों के लिए 33 प्रतिशत की सीमा निर्धारित की गई है लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में कर्मचारियों के लिए कार्यालय अलग से पास जारी करे। डीएम ने कहा है कि ऐसे कर्मचारियों को सिर्फ परिचय पत्र के आधार पर आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 230 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में 14 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए यह फैसला लिया है। गाजियाबाद ने भले ही बॉर्डर सील करने का फैसला अभी लिया है लेकिन नोएडा ने दिल्ली से लगी सीमा को पहले से ही बंद रखा है। यहां भी सिर्फ पास वालों को जाने की अनुमति है।
अब तक 57,449 FIR दर्ज करते हुए 1,59,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है कालाबाजारी और जमाखोरी के लिए अब तक 845 लोगों के खिलाफ 652 FIR दर्ज की गई हैं :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी pic.twitter.com/A4b7RKJOpJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें