शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कम होनी चाहिए: सीएम योगी

गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापना समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिसर के आचार्यों के प्रति सम्मान है.

जीवन को आगे बढ़ाने के लिए तकनीक महत्वपूर्ण है. तकनीक को लेकर कोरिया के तानाशाह किम की सीएम ने मिसाल दी कि अगर गलत लोगों के हाथ में ताकत आ जाए तो विनाश ही होता है.

सीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफ्लाइटिस, डेंगू से हजारों मौतें होती हैं. जनता स्वच्छ अभियान को जीवन का हिस्सा बनाए. बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए स्वच्छता जरूरी है.

उन्होंने कहा कि शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थानों में छुट्टी कम होनी चाहिए. इसकी बजाए यहां महापुरूषों के बारे में संस्थान जानकारी दें. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीएम मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए. उनका आभार.

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र धर्म हर धर्म से बढ़कर है. राष्ट्र धर्म से हर समस्या का समाधान हो सकता है. जीवन में तकनीक के साथ अनुशासन भी जरूरी है. अपके आचरण से लोग प्रभावित होते हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts