उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने शनिवार को बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और 24 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।
UP DGP, OP Singh on #KamleshTiwariMurder:
A joint team of UP & Gujarat Police has detained 3 persons & interrogating them. Their names are Maulana Mohsin Sheikh, Faizan, & Khurshid Ahmed Pathan. Two other accused were also detained but released later, they are being monitored. pic.twitter.com/yqAEr1fN1P— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019
कमलेश तिवारी नाका हिंडोला कि खुर्शेदबाग स्थित अपने घर में खून से लथपथ पाए गए थे। जानकारी के मुताबिक दो लोग उनसे मिलने आए थे। इस दौरान कमलेश ने अपने एक साथी को उन दोनों के लिए पान लाने भेजा था, जब वह लौटकर आया तो उसने कमलेश को खून से लथपथ हालत में पाया। कमलेश पूर्व में हिंदू महासभा से भी जुड़े रह चुके थे।
डीजीपी ओ.पी. सिंह ने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सूरत से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि हत्या का ताल्लुक किसी आतंकी संगठन से है।