गीता प्रतियोगिता : मुस्लिम बच्ची आलिया खान ने हासिल किया दूसरा स्थान

लखनऊ: योगी सरकार की गीता ज्ञान प्रतियोगिता में मेरठ की 15 साल की एक मुस्लिम बच्ची आलिया खान ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, एक मुस्लिम मज़दूर की 16 साल की बेटी आफरीन लखनऊ डिवीज़न में फर्स्ट आई है. गीता ज्ञान की इस प्रतियोगिता में पूरे यूपी के सारे सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों ने हिस्सा लिया. भगवान कृष्ण के लिबाज में आलिया ने गीता को गाकर सुनाया. आलिया की उम्र बस 15 साल है. शायद इस उम्र में गीता का इतना बड़ा दर्शन उसे समझ नहीं आता हो, लेकिन इतना तो वो समझती है कि इसमें एक मजहब के भगवान ने जिंदगी का फलसफा बयां किया है, जो धर्मों के आर-पार जाता है.

इस संबंध में आलिया ने कहा, “किसी ने मुझे कुछ नहीं कहा सब बहुत सोपोर्टिव हैं. अगर कोई कुछ कहता भी है तो मेरे पास सीधा सा जवाब है. मैं गीता किसी धर्म के कारण नहीं पढ़ती हूं. मैं गीता ग्यान लेने के लिए पढ़ती हूं और ग्यान हम कहीं से भी ले सकते हैं” इस मौके पर आलिया की मां अफरोज भी मौजूद थीं. अफरोज अपनी बेटी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि लोगों हमें बधाई संदेश दे रहे थे और सब यहीं दुआ कर रहे थे कि वहीं से आलिया विजेता बनकर आए. आफरीन और आलिया को देखकर लगता है कि अंधेरी सुरंग के किनारे पर कहीं रोशनी की किरण अभी बाकी है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts