प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 1500 करोड़ से भी अधिक की सौगात देने जा रहे हैं.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 1500 करोड़ से भी अधिक की सौगात देने जा रहे हैं. वह यहां आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी काशी को सौगात के साथ उत्तर प्रदेश में चुनावी रण का आगाज करने वाले हैं. जो योजनाएं लोकार्पित होने जा रही है, उसकी झांकी पूरे बनारस में दिखाई दे रही है. किस तरीके से बनारस बदल रहा है, इसका उदाहरण भी बनारस की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है.
इन परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में आज जिन परियोजनाओं की शुरुआत की है, उनमें 29.63 करोड़ रुपये का बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ थेल्मोलॉजी, 62.04 करोड़ रुपये का 33.91 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरणए 50.17 करोड़ रुपये का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी, 20.25 करोड़ रुपये से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का काम, चार पार्कों का सौंदर्यीकरण और 84 घाटों पर सूचना पट्ट, 14.21 करोड़ रुपये से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास, 86 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष, 21.17 करोड़ रुपये से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग शामिल है.
अब शहर के अलग अलग हिस्सों में देख सकेंगे गंगा आरती
पीएम मोदी ने काशी की जनता को एक और बड़ी सौगात दी है. अब शहर के अलग अलग हिस्सों में लोग गंगा आरती देख सकेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि शहर में जगह-जगह बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन्स लग रही हैं. घाटों पर टेक्नॉलॉजी से लैस इन्फॉर्मेशन बोर्ड लग रहे हैं. ये काशी आने वाले लोगों की बहुत मदद करेंगे. काशी के इतिहास, वास्तु, शिल्प, कला, ऐसी हर जानकारी को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने वाली ये सुविधाएं श्रद्धालुओं के काफी काम आएंगी. बड़ी स्क्रीन्स के माध्यम से गंगा जी के घाट पर और काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती का प्रसारण पूरे शहर में संभव हो पाएगा.
काशी पहुंचने पर PM मोदी का स्वागत हुआ
इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे तो एयरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. आगवानी के बाद सभी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री चॉपर हेलीकॉप्टर से बीएचयू की ओर बजे रवाना हो गए. बीएचयू आगमन की जानकारी होते ही भारत माता की जय और हर हर महादेव के उद्घोष से आयोजन स्थल गूंज उठा.
Inaugurating development projects in Kashi. https://t.co/0GVaehmP9g
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें