वाराणसी:आज देश को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समर्पित करेंगे PM मोदी, विधि विधान के साथ करेंगे लोकार्पण

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में देश को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात देंगे। मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट कोरोना के बावजूद सिर्फ और सिर्फ इसलिए 33 महीने में पूरा हो पाया क्योंकि इस मिशन में लगे लोगों का विजन साफ था कि बाबा विश्वनाथ के मंदिर को संकरी गलियों से आजाद करना है।

  • काशी के घर-घर बांटने के लिए तैयार हैं लाखों लड्डू
  • शाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी
  • काशी कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल

वाराणसी: आज काशी में आस्था के आकाश के नीचे धर्म का संसद लगा है। बस थोड़ी देर का इंतजार है और उसके बाद दिव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण होगा। साढ़े 10 बजे के आसपास प्रधानमंत्री बनारस पहुंच जाएंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गंगा तट से खुद जल लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक बने कॉरिडोर चल कर आएंगे और जलाभिषेक करेंगे। 55 कैमरे, 7 सैटेलाइट अपलिंक वैन और ड्रोन के जरिये पूरी दुनिया मोदी का धार्मिक संबोधन देखने वाली है।

विधि विधान के साथ होगा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण

सुबह 10.10 बजे से 10.40 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन और स्वागत होगा। 12.00 बजे से 12.10 बजे तक काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। 1.25 से 2.25 तक श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम करेंगे।

कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। पीएम के लोकार्पण के समय अमित शाह सोमनाथ में, बाकी ज्योतिर्लिंगों में भी केंद्रीय मंत्री और सीएम रहेंगे मौजूद रहेंगे। 12 ज्योतिर्लिंग और 51 सिद्धपीठों के पुजारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

फूलों की खुशबू से महक रहा काशी कॉरिडोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी पहुंचने से पहले पूरा कॉरिडोर फूलों की खुशबू से महक रहा है। विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts