आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए गुजरात में ताबड़तोड़ दौरा करने में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पारंपरिक टीमली डांस (Timli dance) करते दिखे. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में राहुल गांधी टीमल डांस के स्टेप करते दिख रहे हैं. मंगलवार को राहुल गांधी छोटा उदयपुर जिला पहुंचे थे, यहां उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया है. इसी दौरान स्थानीय कलाकार टीमली डांस कर रहे थे. राहुल गांधी खुद को रोक नहीं सके और खुद भी उनके साथ झूमते देखे गए. राहुल हाथों में स्थानीय वाद्ययंत्र लिए थे और उसे बजा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे. राहुल के साथ अशोक गहलोत भी टिमली डांस करते दिखे.
राहुल गांधी की फिसली जुबान
वडोदरा में राहुल गांधी की जुबान फिसल गई. छात्रों से संवाद के दौरान राहुल गांधी केंद्र पर निशाना साधने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह मनमोहन सिंह का नाम बोल गए. इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की सोच है कि जब तक महिला चुप है तब तक वो ठीक है, जैसे ही महिला ने मुंह खोला, वैसे ही उसे चुप करवा दो. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ”कहा कि क्या महिलाओं को कभी शॉर्ट्स में देखते हैं शाखा में?”
देखें : स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर कैसे किए बड़े प्रहार
इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात के खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा गुजरात अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो आपकी सरकार चलेगी, राज्य का छोटे से छोटा काम आपसे पूछकर करेगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का संघ पर हमला, बोले- RSS में कितनी महिलाएं है?
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल फेल है, यह सबको पता है. राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या आपको लोगों को पता है कि ‘विकास’ क्यों पागल हो गया है? इसके बाद उन्होंने कहा कि विकास झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को जीएसीट और नोटबंदी के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है लेकिन उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर देती है.राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको अपने मन की बात नहीं बताएंगे. हम आपके मन की बात सुनेंगे.