Vikram Gokhale: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 82 वर्ष की उम्र में निधन

मुंबई:  Vikram Gokhale passes away at 82: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है. वो मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे. विक्रम गोखले का पिछले 15 दिनों से इलाज चल रहा था. बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. जानकारी के मुताबिक, विक्रम गोखले पुणे में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. विक्रम गोखले (Vikram Gokhale passes away) न सिर्फ बॉलीवुड के नामी अभिनेता थे, बल्कि वो मराठी रंगमंच, टेलीविजन में भी काफी सक्रिय थे. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार नंदिनी के पिता का किरदार निभाया था.

विरासत में मिला था अभिनय

विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के पिता चंद्रकांत गोखले भी मशहूर रंगमंच अभिनेता थे. उनकी दादी कमलाबाई भारतीय फिल्मों की पहली बाल कलाकार थी. विक्रम गोखले ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक भूमिकाएं निभाई, जिसमें कुछ फिल्मों के नाम ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दिल से’, ‘भूल भुलैया’,  ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘अग्निपथ’, ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

अभिनय के साथ निर्देशन में भी दखल

विक्रम गोखले ने मराठी फिल्म ‘आघात’ के साथ साल 2010 में फिल्म निर्देशन में भी कदम रखा था. उन्हें साल 2011 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी दिया गया था. यही नहीं, उन्हें मराठी फिल्म अनुमति के लिए साल 2013 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts