विराट कोहली बैटिंग ऑर्डर बदलने पर बोले

मैन ऑफ द मैच केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में आनंद आता है.

Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद लोकेश राहुल के प्रदर्शन की जमकर सराहना की. कोहली ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर ‘पैनिक बटन’ बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है. आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी. जब आप लोकेश राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उस जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है.’

कोहली ने राहुल की पारी को बताया बेस्‍ट
उन्होंने कहा, ‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए उस जैसी बल्लेबाजी करना, यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इस पारी ने उसकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया. हम जानते हैं कि हम चेंज रूम में क्या कर रहे हैं. मैदान के बाहर काफी चर्चा होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं लगाते. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा था, मुझे खुशी है कि इससे टीम को मदद मिली. वनडे प्रारूप में शिखर (धवन) हमारे लिए लगातार अच्छा काम करता रहा है. मैं खुश हूं कि उसने रन जुटाए. रोहित जब भी रन जुटाता है, यह हमेशा टीम के लिये अच्छा होता है.’

राहुल बोले- अलग-अलग भूमिकाओं में आता है मजा
मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में आनंद आता है. बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने के अलावा राहुल ने इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई. उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता. प्रत्येक दिन मुझे अलग अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती है और अब मैं इसका आनंद उठा रहा हूं.’

राहुल फर्स्‍ट क्‍लास में नहीं करते कीपिंगउन्‍होंने आगे कहा, ‘कुलदीप यादव ने मुझे कहा कि मेरी विकेटकीपिंग बहुत अच्छी है. मैंने बचपन से विकेटकीपिंग की है लेकिन मैंने अपनी फर्स्ट क्लास टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका ज्यादा नहीं निभाई. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में मैंने कर्नाटक के लिए विकेटकीपिंग की है. मैं बतौर विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हूं. उम्मीद है कि मैंने अपने तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को खुश किया होगा.’

हालांकि आईपीएल में पिछले दो सीजन से वह किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए कीपर की भूमिका में भी हैं. हाल ही में सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक के लिए भी उन्‍होंने यह भूमिका निभाई थी.

कोहली भी हुए मुरीद
कप्‍तान कोहली ने भी राहुल की कीपिंग की तारीफ की. उन्‍होंने कहा, ‘केएल राहुल अब बहुआयामी क्रिकेटर है, वो कई चीजें कर सकते हैं, ऐसे खिलाड़ी का टीम में होना अच्छा है और अब तो वो विकेटकीपिंग के विकल्प भी बन गए हैं.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts