बाजार में जल्द लॉन्च होंगे वीवो के दो स्मार्टफोन

नई दिल्लीः कोरोना काल में टेक कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई करने के लिए अब ऑटो कंपनियां बाजार में अपने प्रॉडक्ट लॉन्च करने में लगी है। इसी कड़ी में बड़ी टेक कंपनियों में गिने जाने वाली वीवो ने अपने X50 सीरीज़ को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।

इस सीरीज़ में कंपनी के दो फोन वीवो X50 और X50 प्रो शामिल है। फोन को 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फोन के फीचर्स चीन में लॉन्च हुए फोन से मिलते जुलते होंगे।

कीमत की बात करें तो चीन में वीवो X50 के 8GB+128GB वेरिएंट को युआन 2,498 (लगभग 37,000 रुपये) और 8GB रैम वेरिएंट को युआन 3,898 (लगभग 41,000 रुपये) है।

वहीं वीवो X50 प्रो की कीमत युआन 4,298 (लगभग 45,600 रुपये) बताया गया है, जो कि 8GB रैम 128GB स्टोरेज के लिए है। दूसरी तरफ इसके 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत युआन 4,698 (लगभग 49,800 रुपये ) है।

जानिए दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स

वीवो X50 और वीवो X50 प्रो में के फीचर्स की बात करें तो ये दोनों काफी हद तक एक ही तरह के हैं। फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ (2376×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करता है। इन दोनो ही फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड फनटच OS 10.5 पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो इन दोनों के रियर कैमरे अलग हैं, लेकिन सेल्फी कैमरा एक ही तरह है। फ्रंट में अपर्चर f/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। बात करें रियर कैमरे की तो Vivo X50 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।

वहीं Vivo X50 Pro में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। पावर के लिए वीवो X50 में 4200mAh बैटरी दी गई है, वहीं वीवो X50 प्रो 4315mAh बैटरी मिलती है। फोन की बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलता है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts