डोनाल्ड ट्रंप को व्लादिमीर पुतिन ने भेजा नए साल का बधाई संदेश

मॉस्को: नए साल के बधाई संदेश देने का सिलसिला पूरी दुनिया में चल रहा है. ऐसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी नए साल का बधाई संदेश भेजा है. दुनिया के एक ताकतवर नेता ने दूसरे को किन शब्दों में नए साल का बधाई संदेश भेजा है, यह जानने की उत्सुकता तो ज्यादातर लोगों में होती ही है. पुतिन ने ट्रंप को नए साल पर भेजे अपने बधाई संदेश में दोनों देशों के बीच “व्यावहारिक सहयोग” का आह्वान किया है. रूस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

रूस ने दुनिया भर के नेताओं को पुतिन की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर भेजे गए बधाई संदेशों पर एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति ने ट्रम्प से कहा , ” विश्व में रणनीतिक स्थिरता की मजबूती के लिए रूस और अमेरिका के बीच रचनात्मक संवाद विशेष रूप से आवश्यक है.”

बयान के मुताबिक, पुतिन ने कहा कि “आपसी सम्मान” दोनों देशों के बीच “संबंध विकसित करने का आधार” होना चाहिए. इससे हमें लंबी अवधि के लिए व्यावहारिक सहयोग की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

रूसी राष्ट्रपति ने पूर्व सोवियत संघ निकले गण राज्यों के नेताओं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी की एंजेला मार्केल और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को भी संदेश भेजा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts