Vu ने भारत में लॉन्च किये नए प्रीमियम 4K टीवी

43 इंच, 50 इंच और 55 इंच साइज़ में लग्जरी टीवी बनाने वाली कंपनी Vu टेलीविज़न ने भारत में अपने 4K टीवी की नई रेंज को उतारा है

नई दिल्ली: लग्जरी टीवी बनाने वाली कंपनी Vu टेलीविज़न ने भारत में अपने 4K टीवी की नई रेंज को लॉन्च किया है. इस नई रेंज में कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया है. साथ ही इनके डिजाइन को मॉडर्न टच दिया गया है. आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में.

कीमत और उपलब्धता

Vu के 4K टीवी की नई रेंज 24,999 रुपये से शुरू होती है. बिक्री के लिए ये टीवी Flipkart पर उपलब्ध होंगे. ये टीवी 43 इंच, 50 इंच और  55 इंच साइज़ में उपलब्ध हैं.

फीचर्स

Vu के 4K टीवी में कंपनी ने A+ ग्रेड पैनल को शामिल किया है जोकि 400+ nits ब्राइटनेस से लैस हैं. इसके अलावा इनमें Dolby Vision और HRD 10 का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इन टीवी में Dolby ऑडियो के साथ 30W के नोइस कैंसलेशन स्पीकर्स दिए हैं जोकि DTS वर्चुअल एक्स सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इसका बेज़ल लैस डिजाइन काफी प्रीमियम फील देता है. ये टीवी लेटेस्ट एंड्राइड 9.0 pie पर चलते हैं.

इस मौके पर वीयू टेलीविज़न की अध्यक्ष और सीईओ, देवीता सराफ ने कहा, पिछले 10 सालों में टीवी उद्योग में हमने नए इनोवेशन दिए हैं. हम कम कीमत में ग्राहकों को बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट, और बेहतर सर्विस देने की  लगातार कोशिश कर रहे हैं. ग्राहक हमारे टीवी को बार-बार खरीदना पसंद कर रहे हैं.

फ्लिप्कार्ट के साथ कंपनी का काफी लम्बे समय से असोसीएशन है. कंपनी ने अब तक 15 लाख से ज्यादा टीवी बेच दिए हैं जोकि 32 इंच से 75 इंच तक के साइज़ में उपलब्ध हैं. फ्लिप्कार्ट पर VU के स्मार्टटीवी को 5 स्टार्ट तक रेटिंग मिल चुकी है. फ्लिप्कार्ट देश के 19 हजार पिन कोड्स पर VU के स्मार्ट टीवी की बिक्री करता है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts