बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ही उन पर सीजफायर को लेकर दबाव बढ़ाने में लग गए हैं.
वॉशिंगटन: इजरायल और फिलीस्तीन के बीच छिड़ी जंग को रुकवाने के लिए इस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर जबरदस्त दबाव है. इसकी सबसे बड़ी वजह गाजा स्थित मीडिया हाउस पर हुआ हमला है. इस हमले में एसोसिएटेड प्रेस समेत अलजजीरा का ऑफिस तबाह हो गया था. इस इमारत में कुछ दूसरे मीडिया हाउस भी काम कर रहे थे. इजरायली राष्ट्रपति बेंजामेन नेतन्याहू ने टीवी पर जारी एक संदेश में कहा था कि इस इमारत में जो मीडिया हाउस था उसका इस्तेमाल हमास के लोग अपने खुफिया ऑफिस के तौर पर कर रहे थे. उनके मुताबिक हमले में इस इमारत को सटीक तौर पर निशाना बनाया गया था. इस हमले के बाद बाइडन प्रशासन ने भी इजरायल से इसको लेकर जवाब तलब किया है.
गौरतलब है कि दोनों और से हो रहे हमलों में अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. रविवार को इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक के बाद बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ही उन पर सीजफायर को लेकर दबाव बढ़ाने में लग गए हैं. बाइडन प्रशासन का कहना है कि वो इस संबंध में इजरायली प्रधानमंत्री से संपर्क में है. पिछले दिनों अरब जगत समेत संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी हमलों को तुरंत रोकने की अपील की थी. यूएन प्रमुख ने कहा था कि यदि ये नहीं रुका तो इसके विनाशकारी परिणाम होंगे. सीजफायर के सवाल पर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि उनके विचार के मुताबिक पर्दे के पीछे कुछ वार्ता चल रही है.
आपको बता दें कि दोनों तरफ से हमलों की शुरुआत के बाद से अब तक राष्ट्रपति बाइडन करीब तीन बार प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात कर चुके हैं. व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि बाइडन ने फिलीस्तीनी हमले से बचाव के तौर पर इजरायली कार्रवाई का समर्थन किया है. बाइडन का कहना है कि इजरायल को अपने नागरिकों की सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है. हाल ही में हुई वार्ता में भी दोनों नेताओं के बीच हमास समेत दूसरे आतंकी गुटों पर हुई कार्रवाई को लेकर विचार विमर्श हुआ था.
Ops can be challenging but our work is to ensure that we prepare for contingency. We've been able to save another 300 lives at sea. 2 other vessels were in distress, they were about to abandon ship & we assured them support: Commodore Manoj Jha,who led rescue ops off Mumbai coast pic.twitter.com/jK8l5y4sa7
— ANI (@ANI) May 19, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें